What is Agneepath Scheme ( Agneepath Yojana Kya he ) | TOD (टूर ऑफ ड्यूटी)

क्या है अग्निपथ स्कीम और कौन बनेगा अग्निवीर? और क्यों हो रहा विरोध? सभी जानकारी देखेंगे आगे slide में

केंद्र की अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को Army में शामिल किया जाना है

Agneepath Scheme के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा.

अग्निवीरों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होगी और उन सभी अग्निवीरों को 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा.

अग्निपथ योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे जाने का मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी

Agneepath Scheme का क्यों हो रहा विरोध?

बिहार में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवकों का कहना है कि चार साल नौकरी पाने का क्या फायदा? सरकार हमें ऐसे रास्ते पर छोड़ देगी के हम आगे कुस नहीं कर पाएंगे.

ऐसे में जो अग्निवीर 17 साल की उम्र में नौकरी में आएंगे, वे 21 साल की उम्र में बेरोजगार हो जाएंगे

न तो प्रोफेशनल डिग्री होगी, न विशेष योग्‍यता, ऐसे में वे दर-दर की ठोकरें खाएंगे

Logo

Click here

नौकरी की जानकारी 

Goverment Jobs Updates

New Bharti

उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का विरोध करते हुवे। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ मंजूर नहीं है